बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरे DSP

शाम 6 बजे के बाद सारी दुकानें बंद करने का आदेश है. लॉकडाउनइन के इन आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

samastipur
समस्तीपुर

By

Published : Apr 1, 2020, 10:52 PM IST

समस्तीपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान स्थिति का जायजा लेने के लिए सदर डीएसपी ने अपने दल बल के साथ कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सड़कों पर अनावश्यक रूप से चल रहे वाहनों की जांच की गई.

कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिला प्रशासन लॉकडाउन के पालन को लेकर मुस्तैद है. इसी को लेकर सदर डीएसपी नगर एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ दरभंगा-पटना मार्ग के ओवर ब्रिज के पास अनावश्यक रूप से चल रहे वाहनों की जांच की. इस दौरान कई वाहन चालकों को चेतावनी दी गई. साथ ही कईयों का चालान भी काटा गया.

वाहन चालकों में मचा हड़कंप
पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सभी आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहती हैं. वहीं शाम 6 बजे के बाद सारी दुकानें बंद करने का आदेश है. लॉकडाउनइन के इन आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

लोगों की सुरक्षा के लिए है लॉकडाउन
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं. साथ ही कई वाहनों का चालान भी काटा गया है ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में रहकर अपनी सुरक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details