समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को हुए स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट मामले में कारीगर ही लूट कांड का मास्टरमाइंड निकला है. डीएसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
समस्तीपुर: स्वर्ण व्यवसायी से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - मुख्य आरोपी है फरार
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास 25 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया गया है.
स्वर्ण व्यवसायी से लूट कांड मामले को लेकर एसपी विकास वर्मन ने डीएसपी को विशेष टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था. रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गई. इस मामले में 25 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुआ है.
मुख्य आरोपी है फरार
मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए अपराधियों की पहचान रोसड़ा के कुंदन कुमार, बेगूसराय के श्रवण कुमार साहू, बेगूसराय के राजेश ठाकुर, बेगूसराय के वीरेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू चेरिया, रोसड़ा के गोपाल ठाकुर और गुड्डू के रूप में हुई है. वहीं, रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुकान में काम कर रहे कारीगर ही स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट कांड का मास्टर माइंड है. स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड का मुख्य आरोपी फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.