समस्तीपुर: जिले की रोसड़ा पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए बेवजह घूम रहे लोगों पर लाठी चटकाई. इसके साथ ही पुलिस ने सभी को घरों में रहने का निर्देश दिया.
लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करवाने के लिए रोसड़ा पुलिस ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 में सड़क पर मटरगश्ती करने वाले युवकों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.
पकड़े गए तो लगेगा फाइन
इलाके में बगैर मास्क लगाए सड़क और वाहन पर घूमते लोगों को पकड़ा गया. कुछ पर पुलिस ने तंबी दिखाते हुए लाठी चटकाई तो कुछ को हिदायत देकर घर भेज दिया. साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क पर घूमते नजर आए तो फाइन लगेगा.
लॉकडाउन में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग दो लाख से अधिक लोगों ने तोड़ा दम
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख पार कर गई है और अब तक दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा 475 मौतें हुई हैं. इसके बावजूद कुछ गैरजिम्मेदार लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.