समस्तीपुर:बिहार केसमस्तीपुर जिले के पूसा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लाई और फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम निकाल कर अपराधियों को उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया (Three Criminal Arrested In Samastipur) है. जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें- Amit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फर्जी सिम निकालने वाले गिरोह का खुलासा: पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के विशेष सूचना संकलन इकाई के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूसा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम के द्वारा पूसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर से कुख्यात आर्म्स सप्लायर मुकेश कुमार उर्फ लक्की पिता हिमांशु राय ग्राम जगदीशपुर और उसके सहयोगी निशांत और वीरू पिता संजय शर्मा थाना पूसा को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पूछताछ के क्रम में मुकेश कुमार उर्फ लक्की ने बताया कि वह हथियार का सप्लाई करता था. फर्जी वोटर आईडी कार्ड तैयार करवा कर फर्जी सिम अपराधियों को उपलब्ध कराता था. मुकेश कुमार उर्फ लक्की ने पुलिस को बताया कि गढ़िया चौक स्थित मनोज कुमार उर्फ मंजे के प्रिंटिंग दुकान पर जाकर कई बार फर्जी वोटर आई कार्ड बनाया और फर्जी वोटर कार्ड को वास्तविक व्यक्ति की फोटो की जगह अपने साथी निशांत उर्फ गुरु का फोटो लगाकर निकाला जाता था. इस मामले में पुलिस ने मनोज कुमार उर्फ मंजे को भी गिरफ्तार किया है.
अपराधियों को उपलब्ध करवाते थे सिम कार्ड: गिरफ्तार अपराधियों के पास एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही एलसीडी मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर, माउस से फर्जी वोटर आई कार्ड और आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी में पूसा थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक फिरोज आलम, उमेश कुमार मंडल और वीआईयू टीम के पुलिसकर्मी शामिल रहे. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि विशेष पुलिस टीम के द्वारा एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.