बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सरपंच को पंचायती के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने थाने पर किया प्रदर्शन - Police arrested Sarpanch of Hakimabad

समस्तीपुर पुलिस ने पंचायती के दौरान हकीमाबाद पंचायत के सरपंच को गिरफ्तार (Hakimabad Sarpanch Arrested in Samastipur) कर लिया. जिसके बाद सरपंच के समर्थक आक्रोशित हो गये और थाने पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. पढे़ं पूरी खबर..

सरपंच अनिल कुमार राय गिरप्तार
सरपंच अनिल कुमार राय गिरप्तार

By

Published : Jul 14, 2022, 5:41 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सरपंच को गिरफ्तार किया गया है.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद पंचायत के सरपंच अनिल कुमार राय उर्फ मसानी को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested Sarpanch of Hakimabad) कर लिया. जिसके बाद सरपंच के मुफस्सिल थाना पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. समर्थकों ने सरपंच मसानी को झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है. समर्थकों ने बताया कि सरपंच अनिल कुमार राय उर्फ मसानी अपने गांव में ही पंचायत करने के लिए गए थे. पंचायत के दौरान ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

हकीमाबाद के सरपंच गिरफ्तार:बताया जाता है कि हकीमाबाद पंचायत के खराज गांव निवासी मोहम्मद अशफाक अंसारी के द्वारा करीब 5 महीने पूर्व अनिल कुमार राय उर्फ मसानी सहित तीन लोगों के ऊपर मारपीट कर 40 हजार रुपये और गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया था. उस मामले में पुलिस के द्वारा अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ मसानी को गिरफ्तार किया गया है. सरपंच मसानी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक मुफस्सिल थाना पर इकट्ठा होकर सरपंच को छोड़ने की मांग करने लगे.

"पंचायत के सरपंच हैं अनिल कुमार मसानी, उनको झूठा केस लगाकर उन्हें दो-चार लोग फंसा दिया है. आज वो एक पंचायत कर रहे थे उसी दौरान पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनपर कोई मुकदमा नहीं था. बस झुठा केस में तंग किया जा रहा था. यही है जो समाज में गलत हो रहा है उसका ये विरोध किए थे. हमलोग चाहते हैं कि इनको रिहा कर दिया जाए."-मंजय कुमार, ग्रामीण युवक

सरपंच को भेजा गया जेल:इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अनिल राय उर्फ मसानी को थाने में दर्ज मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो अभियुक्त जमानत पर है. वहीं, दूसरी ओर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. गिरफ्तार सरपंच को फिटनेस जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: महिला सरपंच पति के साथ करती थी शराब की तस्करी, 7 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details