समस्तीपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 5 अपराधी, दो देशी पिस्टल सहित तीन बाइक बरामद - समस्तीपुर समाचार
जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास से कई सामान भी बरामद किया गया है. ये लुटेरे सीएसपी संचालक और समूह एजेंट को टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे.
समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए 5 लुटेरो को लदौरा बांध से गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों के पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक और कई मोबाइल बरामद किए गए है. यह गिरोह सीएसपी संचालक और समूह एजेंट को टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे.
पांच लुटेरे गिरफ्तार
इन लुटेरों ने बताया कि वह सीएसपी संचालक और स्मॉल बैंकिंग समूह के एजेंटों को टारगेट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. वहीं दो लुटेरे समूह एजेंट और सीएसपी संचालक के बारे में जानकारी इकट्ठा किया करते थे. इसके बाद वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाया करते थे. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने मुफस्सिल थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे चकमेहसी और कल्याणपुर थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले हैं.