समस्तीपुर: जिले के पटोरी थाना की पुलिस ने हलई थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का खुलासा किया है. वहीं, इस दौरान लूटी गई बाइक के साथ 5 अपराधियों को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
हथियार के दम पर की थी लूट
जानकारी के अनुसार हलई ओपी थाना क्षेत्र के डिहिया पुल के पास एक व्यक्ति से 5 अपराधियों ने हथियार के दम पर उनका बाइक और मोबाइल छीन लिया था. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने हलई थाना में 7 जनवरी को एक मामला दर्ज करवाया था. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में टीम गठित किया. जिसमें पटोरी थानाध्यक्ष और हलई थानाध्यक्ष को लगाया गया.
छापेमारी कर रही पुलिस
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इस कांड में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल सहित एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी अनुरोध कुमार चकजलाल हलई, प्रवीण कुमार रायपुर बुजुर्ग थाना सरायरंजन, सूरज कुमार शाहपुर उंडी थाना पटोरी, सरोज कुमार शिवरामा थाना पटोरी, रघुवीर राय चकजलाल ताजपुर के रहने वाला है.
पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही इनसे पूछताछ की जा रही है. टीम में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.