बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः स्वर्ण लूट कांड का हुआ खुलासा, महिला समेत 5 अपराधी गिरफ्तार - व्यवसायी से लूटी संपत्ति बरामद

सीसीटीवी फुटेज में लूट से पहले अपराधी को व्यवसायी का पीछा करते हुए देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने अमरजीत झा को गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

गिरफ्त अपराधी

By

Published : May 21, 2019, 11:22 PM IST

समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास एनएच 28 पर बीते सप्ताह हुए दिनदहाड़े स्वर्ण लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है. इस कांड में एक महिला समेत पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अमृतसर के रहने वाले जगतार सिंह और अमरजीत सिंह स्वर्ण व्यवसायी को फतेहपुर गांव के पास एनएच 28 पर कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े घेरकर 90 हजार नगद और 30 लाख के आभूषण लूट लिए थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया.

CCTV फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज में लूट से पहले अपराधी को व्यवसायी का पीछा करते हुए देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने अमरजीत झा को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे 5 अपराधियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने अमरजीत कुमार झा, सोनू कुमार झा, राजन कुमार झा, विभा देवी तथा मोहम्मद जीसान को गिरफ्तार किया.

स्वर्ण लूट कांड का हुआ खुलासा

लूटी संपत्ति बरामद
पुलिस ने इन सभी के पास से 21 हजार नकद, पांच मोबाइल और व्यवसायी के लूटे गए आधे से अधिक सोना को बरामद कर लिया है. इस घटना में उपयोग में लाए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस की तफ्तीश जारी
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अमृतसर के रहने वाले जगतार सिंह और अमरजीत सिंह की चार महीने से रेकी कर रहे थे. ये लोग दो-तीन महीने पहले पूसा रोड में ही इस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उस समय स्वर्ण व्यवसायी ऑटो से लौट रहे थे. लेकिन ऑटो पर यात्री अधिक होने के कारण लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. फिलहाल पुलिस बचे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details