समस्तीपुर(रोसड़ा): जिला में अपराध की योजना बना रहे बदमाशों के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की. मौके से एक महिला को 3 पिस्टल और दर्जनों गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही अन्य अपराधी फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रोसड़ा: लूट की योजना बना रही महिला हथियार के साथ गिरफ्तार, कई फरार - Woman arrested in Samastipur
रोसड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर लूट की योजना बना रही एक महिला को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. जबकी उसके कई साथी भागने में कामयाब रहे.
पूरा मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्लाक रोड़ में किराए के मकान में रह रहे कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मामले का खुलासा किया.
'जल्द होंगे फरार अपराधी गिरफ्तार'
रोसड़ा थाना परिसर में डीएसपी शहरियार अख्तर ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला बखरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके पास से तीन पिस्टल और छोटे-बड़े 29 गोली बरामद हुए हैं. सख्ती से पूछताछ में उसने कई अपराधियों का नाम बताया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.