समस्तीपुर:जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को मधुबन चौक के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दो चोरी की बाइक भी जब्त की है.
समस्तीपुर: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 2 बाइक भी बरामद - Bike thief gang member arrested
बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी मधुबन चौक के पास से गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, पुलिस इनसे गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुबन चौक के पास एक घर में चोरी करने पहुंचे चोर को गृह स्वामी ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना के एसआई राजकिशोर राम और एएसआई प्रमोद झा मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और चोर को अपने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसके अन्य 5 साथी को भी मधुबन चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के मामलों का किया जाएगा खुलासा
इस मामले को लेकर डीएसपी प्रतिश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक वारिसनगर थाना क्षेत्र के चारों गांव निवासी 18 साल के राजू कुमार उर्फ राजा, रजनीश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, नितेश कुमार, पूरनाही गांव निवासी राहुल कुमार और खानपुर थाना क्षेत्र के भूपतपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार है. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चोरी के मामलों का खुलासा किया जाएगा.