बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद - Police action in Dharampur Bande village

पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से धर्मपुर बांदे गांव में अपराधी जुटे हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 19, 2020, 7:44 PM IST

समस्तीपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो लोडेड पिस्टल और दो चोरी की बाइक भी बरामद की है. वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

जिले के धर्मपुर बांदे गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़े घटना के अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हुए है. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन का कर बांदे गांव में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार ,चोरी की बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया.

एसपी का बयान

ये भी पढ़ें: RJD विधायक का जागा 'नीतीश प्रेम', पार्टी के विरोध के बावजूद मानव श्रृंखला में हुए शामिल

पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का एक गिरोह है. जो बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से धर्मपुर बांदे गांव में जुटे हुए थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details