समस्तीपुर: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो लोडेड पिस्टल और दो चोरी की बाइक भी बरामद की है. वहीं, पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
जिले के धर्मपुर बांदे गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़े घटना के अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हुए है. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन का कर बांदे गांव में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार ,चोरी की बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया.