समस्तीपुर: जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पिछले कई महीनों से शहर में तहलका मचाए हुए थे. लंबे अरसे से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई मामलों का हुआ खुलासा - बिहार क्राइम न्यूज
मुफस्सिल थाना पुलिस ने शहर में चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है. इनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है.
डीएसपी ने बताया कि बीते 31 मार्च को बेला इलाके के पास 1 बाइक और मोबाइल छीन लेने के मामला सामने आया था. जिसमें इनका हाथ था. तब से पुलिस को इन शातिर अपराधियों की तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर वैनी थानाध्यक्ष के सहयोग से चंदौली गांव में छापेमारी की गई. जहां मुख्य अपराधी माधवन को पकड़ा गया. उसके बयान पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी माधवन कुमार वैनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दीपक कुमार मुफस्सिल थाना रूपनारायणपुर बेला गांव का रहने वाला है. रमेश भंडारी थाना बलीगांव जिला वैशाली का रहने वाला हैं. वहीं, गुंजन कुमार थाना वैनी चंदौली का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार और रमेश भंडारी के ऊपर समस्तीपुर के अलावा अन्य जिलों के थाने में भी मामला दर्ज है.