समस्तीपुर: जिले के हसनपुर और सिंघिया थाना पुलिस ने डीआईयू के साथ मिलकर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक चोरी की हुई बाइक, पांच मोबाइल और 2200 रुपये नकद बरामद हुए है.
समस्तीपुर: लूटकांड के संगठित गिरोह को पुलिस ने दबोचा, हथियार समेत 4 गिरफ्तार
एसपी विकास बर्मन ने बताया कि तकनीक और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनका पूरा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
आपराधिक इतिहास का लगाया जा रहा पता
छापेमारी रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में की गई है. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि तकनीक और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उनका पूरा आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
छापेमारी दल में डीआइयू की टीम शामिल
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिथान के सखवा निवासी लाल विजय साह और रमेश, हसनपुर थाना के सुरहा निवासी मनीष कुमार और रंधीर कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, सिंघिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत डीआइयू की टीम शामिल थी.