समस्तीपुरः जिले की बिथान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
3 अपराधी गिरफ्तार
प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर की रात लालू प्रसाद चौपाल जो बेलसंडी थाना बिथान के रहने वाले हैं. वो अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी बिथान थाना के फुहिया बांध के पास अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते हुए मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन लिया था. सूचना के आधार पर टीम गठित की गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर मनोरंजन कुमार, सुमित कुमार, नीतीश कुमार को हसनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल भी बरामद किया गया है.