बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूट की बाइक के साथ पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

लिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पहली बार ये अपराध किया है. इसको लेकर इनके माता-पिता से भी बात की जाएगी. इनकी काउंसलिंग भी की जाएगी.

samstipur
samstipur

By

Published : Jan 1, 2020, 1:33 PM IST

समस्तीपुरः जिले की बिथान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

3 अपराधी गिरफ्तार
प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर की रात लालू प्रसाद चौपाल जो बेलसंडी थाना बिथान के रहने वाले हैं. वो अपने ससुराल से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी बिथान थाना के फुहिया बांध के पास अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते हुए मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन लिया था. सूचना के आधार पर टीम गठित की गई और टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर मनोरंजन कुमार, सुमित कुमार, नीतीश कुमार को हसनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल भी बरामद किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःCM नीतीश के पास सिर्फ 38 हजार रुपया कैश, डिप्टी CM मोदी निकले उनसे ज्यादा अमीर

पुलिस पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पहली बार ये अपराध किया है. इसको लेकर इनके माता-पिता से भी बात की जाएगी. इनकी काउंसलिंग भी की जाएगी. वहीं, गिरफ्तार किए गए अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी. इस घटना का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details