बिहार

bihar

By

Published : Aug 12, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 8:37 PM IST

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नाला निर्माण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, रोड़ेबाजी में कई लोग घायल

दलसिंहसराय नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 के बेलबन्ना टोला में नाला निर्माण को लेकर पुलिस और रामपुर जलालपुर गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Samastipur
Samastipur

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 के बेलबन्ना टोला में नाला निर्माण को लेकर पुलिस और रामपुर जलालपुर गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

नाला निर्माण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में हुई झड़प

इस झड़प में कई लोग चोटिल हुए हैं. वही एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार और डीएसपी कुंदन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. चार थानों के पुलिस की उपस्थिति में नगर पंचायत कर्मियों ने नाला खोदने का काम शुरू किया. जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में जल जमाव की निकासी को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर नगर पंचायत ने सीमा वार्ड संख्या 13 के बेलबन्ना टोला में 30 जुलाई को नाला निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था. लेकिन वहां के कुछ दबंग ग्रामीणों ने नाला निर्माण कार्य को रुकवा दिया था.

देखें रिपोर्ट

चार थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप
इसके बाद एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार और ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ. लेकिन जब बुधवार को फिर से नाला निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध करते हुए पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने एक ग्रामीण अनिल कुमार को हिरासत में लिया है. घटना के बाद एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी कुंदन कुमार, बीडीओ प्रफुलचन्द्र प्रकाश, प्रभारी थानाध्यक्ष धरम पाल , सीओ अमरनाथ चौधरी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही चार थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details