समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को चुनावी रैली करेंगे. कर्पूरी ठाकुर की धरती पर पीएम मोदी दस विधानसभा सीटों को लिए जनता से वोट करेंगे. बात दें कि बिहार चुनाव के दूसरे और तीसरे फेज के लिए राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है. पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
पीएम मोदी की रैली
समस्तीपुर की दस सीटों पर पीएम मोदी के इस सियासी समागम का साइड इफेक्ट दिख सकता है. बहरहाल पीएम मोदी के आगमन से कार्यकर्ता खासा उत्साहित हैं. इसे सफल बनाने में कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गए हैं. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के जितवारपुर मैदान में पीएम और सीएम के इस संयुक्त सभा को खास बनाने का खास इंतजाम भी किया जा रहा है.