बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली पर भारी मोदी और योगी पिचकारी.. डिमांड पूरी करने में दुकानदार भी परेशान - मोदी मुखौटा और योगी पिचकारी

दो साल बाद होली मनाने की खुशी अलग ही है. इस बार होली में फिल्म स्टार्स से ज्यादा क्रेज राजनेताओं पर है. बाजार में मोदी योगी पिचकारी (PM Modi face mask And Yogi pichkari) की खूब डमांड है. बाहुलबली-2 पर योगी 2.0 पिचकारी भारी पड़ रही है. लोग मोदी और योगी पिचकारी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

समस्तीपुर में सजा होली का बाजार
समस्तीपुर में सजा होली का बाजार

By

Published : Mar 17, 2022, 5:12 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल (Preparation of Holi in Samastipur) रहा है. बाजारों में होली की खरीदारी जोर शोर से चल रही है. रंगों के इस बाजार में हर वेरायटी के सामान उपलब्ध है. कपड़ों की खरीदारी भी खूब हो रही है. कोरोना के कारण दो साल बाद बिहार में होली पर्व (Holi celebration in Bihar) खासा उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में ग्राहकों से लौटने से रौनक लौट आयी है. दुकानदार भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. लोग मोदी-योगी पिचकारी, मोदी मुखौटे की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:राजधानी पटना में होली पर मोदी और योगी की खूब बिक रही पिचकारी, तेजस्वी का भी खासा डिमांड

मोदी योगी पिचकारी की धूम:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मोदी योगी का जलवा कायम रहा. ऐसे में दुकानदार भी इस क्रेज को भुनाने में लगे हैं. इस बार होली पर योगी मोदी की फोटो युक्त पिचकारी का खासा धूम (Special demand for Modi and Yogi pichkari) है. बच्चें दुकानों पर मोदी वाली पिचकारी की मांग कर रहे हैं. योगी की पिचकारी को लेकर भी खासा डिंमाड है. इस बार बाजार में हर वेरायटी की पिचकारी उपलब्ध है. बाहुबली से लेकर सुपर हीरो के नाम की पिचकारी खूब बिक रहीं हैं लेकिन मोदी योगी के मुखौटे के सामने ये कम ही बिक रहे हैं.




मोदी छाप गुलाल से मनेगी होली: होली के उत्पादों में मोदी योगी पूरी तरह से छाए हुए है. मोदी छाप रंग और गुलाल ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय है. वहीं दूसरे राज नेताओं और फिल्मी कलाकारों के नाम के भी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है. लेकिन सबसे अधिक मोदी और योगी के नाम के प्रोडक्ट बिक रहा है. इसके अलावा बाजार में मिठाईयों के दुकान पर भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. हर तरफ होली को लेकर खासा उत्साह है.

यह भी पढ़ें:महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details