समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल (Preparation of Holi in Samastipur) रहा है. बाजारों में होली की खरीदारी जोर शोर से चल रही है. रंगों के इस बाजार में हर वेरायटी के सामान उपलब्ध है. कपड़ों की खरीदारी भी खूब हो रही है. कोरोना के कारण दो साल बाद बिहार में होली पर्व (Holi celebration in Bihar) खासा उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में ग्राहकों से लौटने से रौनक लौट आयी है. दुकानदार भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. लोग मोदी-योगी पिचकारी, मोदी मुखौटे की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:राजधानी पटना में होली पर मोदी और योगी की खूब बिक रही पिचकारी, तेजस्वी का भी खासा डिमांड
मोदी योगी पिचकारी की धूम:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मोदी योगी का जलवा कायम रहा. ऐसे में दुकानदार भी इस क्रेज को भुनाने में लगे हैं. इस बार होली पर योगी मोदी की फोटो युक्त पिचकारी का खासा धूम (Special demand for Modi and Yogi pichkari) है. बच्चें दुकानों पर मोदी वाली पिचकारी की मांग कर रहे हैं. योगी की पिचकारी को लेकर भी खासा डिंमाड है. इस बार बाजार में हर वेरायटी की पिचकारी उपलब्ध है. बाहुबली से लेकर सुपर हीरो के नाम की पिचकारी खूब बिक रहीं हैं लेकिन मोदी योगी के मुखौटे के सामने ये कम ही बिक रहे हैं.