समस्तीपुर:पीएम नरेंद्र मोदी ने राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.
बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों के बीच पीएम मोदी ने एग्रीकल्चर और पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश को कई बड़े सौगात दिए. इस क्रम में राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा में भी 11 करोड़ के लागत से बने कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन संस्थान भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावे यूनिवर्सिटी में अन्य कई शैक्षणिक सुविधाओं का भी शिलान्यास किया.
PM ने पूसा कृषि विश्विद्यालय को दी कई सौगात, कहा- इसकी है खास पहचान - नीतीश कुमार
समस्तीपुर स्थित राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा में पीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय पूसा के उपलब्धियों का जिक्र किया.
पेश है रिपोर्ट
पीएम ने उपलब्धियों को गिनाया
इस उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम ने देश में कृषि विश्वविद्यालय पूसा के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान है. आजादी के पहले से ही इस विश्विद्यालय ने कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में खास मुकाम स्थापित किया है. वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी वर्चुअल तकनीक के माध्यम से जुड़े रहे.