बिहार

bihar

कोरोना से जंग में समाजसेवी निभा रहे भागीदारी, आने-जाने वाले गाड़ी को कर रहे सैनिटाइज

By

Published : May 4, 2020, 8:58 AM IST

रोसड़ा शहर में आने जाने वाले हरेक गाड़ी को सैनिटाइज किया जा रहा है. ये काम शहर के ही कुछ व्यावसायी की ओर से किया जा रहा है.

samastipur
samastipur

समस्तीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव में हर कोई अपनी भागीदारी देने में लगा है. इसी कड़ी में एक समाजसेवी रोसड़ा शहर में आने जाने वाले हर गाड़ी को सैनिटाइज कर रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. बता दें कि ये सैनिटाइजेशन का काम शहर के कुछ व्यवसायी हैं.

जिले के पड़ोसी जिला दरभंगा और बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सजग और सतर्क है. सुरक्षा के मद्देनजर जारी लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात है. रोसड़ा शहर से सटे बेगूसराय सीमा से आ रहे विभिन्न वाहनों को शहर से बाहर ही सैनिटाइज किया जा रहा. आवश्यक सेवा में चल रहे वाहनों को सैनिटाइज कर संक्रमण के खतरे को कम करने में समाजसेवी लगे हैं.

समाजसेवी कर रहे गाड़ी सैनिटाइज

कोरोना से जीवन त्रस्त
बता दें कि कोरोना महामारी में जहां जनजीवन त्रस्त है. सरकार से आम लोग सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट दिख रहे हैं. वहीं, इस संकट की घड़ी में कई लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details