समस्तीपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आम बजट 2021-22 के साथ ही देश के लिए नए दशक का पहला बजट पेश किया. पिछले बजट के मुकाबले इस बजट में लगभग सभी क्षेत्रों के लिए ज्यादा बजट आवंटन किया गया है. इस बजट पर समस्तीपुर जिले के आम लोग की बात करें तो टैक्स में छूट पर जिले के सीनियर सिटीजन खासे उत्साहित दिखे. वहीं कृषि, हेल्थ आदि में बजट के प्रावधानों को भी खासा सराहा गया, तो कहीं सवाल भी उठाए गए.
बजट में सीनियर सिटीजन को मिली राहत
बता दें कि, बजट 2021-22 में सीनियर सिटीजन को राहत मिली है. 75 साल से अधिक उम्र वालों को अब रिटर्न नहीं भरना होगा. जिले में भी इस बजट को कुछ ने सराहा तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए. खासतौर पर टैक्स में मिली छूट को सीनियर सिटीजन ने जहां बेहतर बताया, तो वहीं कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने इसे साठ साल उम्र के ऊपर प्रभावी करने की बात कही.