बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 'कोरोना फाइटर्स' पर लोगों ने की फूलों की बारिश, माला पहनाकर किया स्वागत

डीएसपी कुंदन कुमार ने स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह से आज पुलिस वालों पर भरोसा कायम रख रहे हैं, वैसे आगे भी कायम रखिएगा.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 28, 2020, 12:06 PM IST

समस्तीपुर: एक ओर जहां कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस वालों पर लोग पत्थरबाजी करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इनके काम को लेकर हौसला अफजाई कर रहे हैं. समस्तीपुर के दलसिंहसराय में गश्ती कर रहे पुलिस वालों पर लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया. साथ ही माला पहनाकर उनके काम की सराहना की.

दरअसल डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर में पुलिस पदाधिकारियों की ओर पैदल फ्लैग मार्च किया गया. उसी दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों किनारे सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कोरोना योद्धाओं के ऊपर फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया.

लोगों ने पुलिसकर्मियों का किया स्वागत

DSP ने किया आभार प्रकट
इस मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार ने स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर फूलों की बारिश कर रहे हैं, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. लेकिन हमें कोरोना से लड़ने के लिए घरों से बाहर आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह से आज पुलिस वालों पर भरोसा कायम रख रहे हैं, वैसे आगे भी कायम रखिएगा. बता दें कि इस मौके पर दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार में कोरोना योद्धा डीएसपी कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details