बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे लोग.. ऐसे में कैसे रुकेगा Corona

बिहार के समस्तीपुर में कोरोना ( Samastipur Corona Update ) को लेकर न कोई खौफ और ना ही राज्य सरकार के नई गाइडलाइन का कोई असर है. सड़क हो या सफर, संक्रमण को लेकर लोग लापरवाह दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 6, 2022, 7:58 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण ( Bihar Corona Update ) के दूसरे वेब में तबाही का मंजर देखने के बावजूद, संक्रमण को लेकर लोगों में लापरवाही चरम पर है. वैसे तो इस महामारी पर लगाम लगाने को लेकर राज्य सरकार ने छह से 21 जनवरी तक कई तरह की पाबंदी जरूर लगा दी है.

वहीं अगर समस्तीपुर जिले की बात किया जाए तो यहां ना तो कोरोना का कोई खौफ है और ना ही सख्ती का कोई असर. बाजार हो या फिर सड़क औक यात्री यातायात के साधन, कहीं भी कोविड गाइडलाइंस ( Corona Guidelines In Samastipur ) को लेकर कोई गंभीरता नहीं हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : 24 घंटे में मिले 1599 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

अगर जिले में कोरोना के खौफनाक होते ग्राफ पर गौर करें तो गुरुवार को यहां 25 कोरोना पॉजिटिव ( Corona Active Cases in Samastipur ) मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बीते दो तीन दिनों के अंदर 49 पर पहुंच गया है.

गौरतलब है कि संक्रमण के दंश को करीब से देखने के बावजूद जिले के लोगों में इसको लेकर कोई खौफ नहीं है. मास्क हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना के खिलाफ इस अचूक हथियार को लोग पूरी तरह भूल चुके हैं. बहरहाल वक्त रहते सावधान हो जाएं, चेतावनी थर्ड वेब को लेकर काफी खतरनाक है.

ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, आईसीयू में 39 मरीज एडमिट

बता दें कि गुरुवार को 1599 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 396 लोग पटना से बाहर के हैं, लेकिन उनकी जांच यहां हुई थी. 1203 लोग राजधानी पटना के हैं, जिसमें 17 साल से कम उम्र के 50 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, एक 3 साल की मासूम बच्ची का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों द्वारा बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कुल मिलकार में पटना जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 156 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं. जिनमें से 40 मरीजों ICU में इलाज चल रहा है. शेष अन्य संक्रमित मरीजों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details