समस्तीपुर:कोरोना संक्रमण ( Bihar Corona Update ) के दूसरे वेब में तबाही का मंजर देखने के बावजूद, संक्रमण को लेकर लोगों में लापरवाही चरम पर है. वैसे तो इस महामारी पर लगाम लगाने को लेकर राज्य सरकार ने छह से 21 जनवरी तक कई तरह की पाबंदी जरूर लगा दी है.
वहीं अगर समस्तीपुर जिले की बात किया जाए तो यहां ना तो कोरोना का कोई खौफ है और ना ही सख्ती का कोई असर. बाजार हो या फिर सड़क औक यात्री यातायात के साधन, कहीं भी कोविड गाइडलाइंस ( Corona Guidelines In Samastipur ) को लेकर कोई गंभीरता नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : 24 घंटे में मिले 1599 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
अगर जिले में कोरोना के खौफनाक होते ग्राफ पर गौर करें तो गुरुवार को यहां 25 कोरोना पॉजिटिव ( Corona Active Cases in Samastipur ) मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बीते दो तीन दिनों के अंदर 49 पर पहुंच गया है.
गौरतलब है कि संक्रमण के दंश को करीब से देखने के बावजूद जिले के लोगों में इसको लेकर कोई खौफ नहीं है. मास्क हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना के खिलाफ इस अचूक हथियार को लोग पूरी तरह भूल चुके हैं. बहरहाल वक्त रहते सावधान हो जाएं, चेतावनी थर्ड वेब को लेकर काफी खतरनाक है.