बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः सामान्य से 5 डिग्री नीचे लुढ़का पारा, कोहरे के कहर से यातायात पर असर

मौसम के बदले मिजाज का असर आम जनजीवन पर साफ दिखने लगा है. सर्दी बढ़ने से जंहा लोग हलकान हो रहे. वहीं कोहरे के बढ़ते असर ने सड़कों पर यातायात को प्रभावित कर दिया है.

By

Published : Dec 10, 2020, 1:59 PM IST

pic
pic

समस्तीपुरःकोहरे के कहर के साथ ही जिले में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. विजिबिलिटी जंहा 100 मीटर से भी कम वहीं, पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग पूसा का पूर्वानुमान है कि अगले एक दो दिनों में परेशानी और बढ़ेगी.

कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय पूसा में स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले एक दो दिनों में कोहरे का कहर और बढ़ेगा. वंही सर्दी भी बढ़ने वाली है. जिले के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

आसार यह भी है कि अगले 24 घण्टे के अंदर कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही 7 से 8 किलोमीटर प्रति घण्टे के रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.

कोहरे से पटी सड़कें

ये भी पढेंःमनमोहक है बिहार का ये जलप्रपात, सुविधा बढ़ने से और बढ़ सकती है पर्यटकों की तादाद

न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड
अगर बीते दिनों जिले के तापमान पर गौर करें तो अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक समस्या कोहरे के कारण दिख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विजिबिलिटी 100 मीटर से कम होने के कारण सड़को पर यातायात पूरी तरह प्रभावित है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान यह है कि अभी सुबह के वक्त मध्यम से घना कुहासा रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details