समस्तीपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. बावजूद लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा नमूना समस्तीपुर में देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार के मास्क अनिवार्य करने के बावजूद लोग सजग नजर नहीं आ रहे हैं. वे बगैर मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे हैं.
समस्तीपुर: लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, बीमारी को न्योता देते नजर आ रहे लोग - People roaming streets without wearing masks
कोरोना के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. लेकिन, लोगों में इस वायरस का खौफ कम होता नजर आ रहा है. समस्तीपुर में लोग बिना एहतियात बरते घूमते नजर आ रहे हैं.
पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों के साथ सख्ती बरतनी शुरू की है. लेकिन, लोगों में उसका भी खौफ नहीं दिखाई पड़ता है. लोगों से पूछने पर उनके पास मास्क न पहनने का कोई तर्क नहीं होता है. वहीं, पुलिस से इस बाबत सवाल करने पर वे भी ज्यादा गंभीर नहीं नजर आ रहे हैं.
शुरुआती दिनों में हो गई थी मास्क और सैनिटाइजर की किल्लत
गौरतलब है कि शुरुआती वक्त में मास्क की किल्लत और कालाबाजारी की वजहों इसे लेना आमलोगों के लिए समस्या थी. लेकिन, अब विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रयास से मास्क और सैनिटाइजर बांटा जा रहा है. बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.