बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन से उत्साहित हैं मिथिलांचल के लोग, बोले- खत्म हुआ भगवान राम का वनवास - समस्तीपुर

भगवान राम का ससुराल मिथिला नगरी और मिथिलांचल का मुख्य द्वार माने जाने वाले समस्तीपुर में आज उत्सव जैसा माहौल है. राम मन्दिर निर्माण की नींव से जिले के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

samastipur
samastipur

By

Published : Aug 5, 2020, 7:19 PM IST

समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी. वहीं, मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर जिले में जश्न का माहौल है. लोग जश्न में डूबे हैं और हर घर में उत्सव मनाया जा रहा है.

भगवान राम का ससुराल मिथिला नगरी और मिथिलांचल का मुख्य द्वार माने जाने वाले समस्तीपुर में आज उत्सव जैसा माहौल है. राम मन्दिर निर्माण के नींव से जिले के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है कि आज भगवान राम का वनवास समाप्त हो गया. वहीं सभी मानते हैं कि यह मंदिर आपसी सद्भावना का एक मिसाल होगा.

मिट गई कड़वी यादें
बता दें कि नब्बे के दशक में मंदिर निर्माण से जुड़े आंदोलन के रथ को इसी जिले में रोका गया था. वहीं, अब इस भव्य मंदिर निर्माण की नींव के साथ ही जिले के लोगों के जेहन से वो कड़वी यादें भी मिट गई. लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details