बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 'नेता भले ही अपने वादों से मुकर गए लेकिन हमने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया'

इस लोकसभा चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने नेताओं के औकात दिखाने के लिये वोट नहीं दिया था. लेकिन अब उन्हें लगा कि इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला. लिहाजा उन्होंने इस उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने किया मतदान

By

Published : Oct 21, 2019, 1:55 PM IST

समस्तीपुर:जिले के बदहाल उद्योग पर नेता भले ही नहीं जागे हो लेकिन मतदाता इस उपचुनाव में जागरूक जरूर दिखे. दरअसल इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बंद रामेश्वर जुट मिल के मुद्दे पर हजारों वोटरों ने वोट का वहिष्कार किया था. लेकिन इस उपचुनाव में वे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने बंद रामेश्वर जुट मिल को फिर से चालू करने की मांग को लेकर इस साल लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया था. इन्होंने ठान लिया था कि अगर मिल चालू नहीं हुआ को इस उपचुनाव में भी किसी को वोट नहीं देंगे.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत के संवाददात की रिपोर्ट

कल्याणपुर विधानसभा के हजारों मतदाताओं ने किया वोट
लोगों का कहना है कि समय बीतता चला गया, न तो मिल का ताला खुला और न ही कोई नेता उपचुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे. नेताओं के उदासीन रवैये के बावजूद भी हमने मतदान कर अपना कर्तव्य पूरा किया. लोगों का मानना है कि नेता भले ही अपने वादों से मुकर गए लेकिन वे अब अपने अधिकार को लेकर जागरूक है. बता दें कि बीते चुनाव में जिन बूथों पर वोट वहिष्कार किया गया था, वहां मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details