समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब लोग धड़ल्ले से इसका उल्लंघन कर रहे हैं. अंचलाधिकारी अभय दास ने इस बाबत कहा कि अगर लोग लॉकडाउन का पालन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
समस्तीपुर में लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, आम दिनों की तरह जुट रही है भीड़ - Lockdown violation
लोग कल्याणपुर, तीरा मुक्तापुर, मोहनपुर, मथुरापुर सहित अन्य जगहों के सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से की गई लॉकडाउन का पालन कल्याणपुर प्रखंड में होता नहीं दिख रहा है. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग चौक-चौराहों पर लोग भीड़ लगाते दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है. लोग कल्याणपुर, तीरा मुक्तापुर, मोहनपुर, मथुरापुर सहित अन्य जगहों के सब्जी मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की अपील
इलाके के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी लोगों ने जिला प्रशासन से कल्याणपुर प्रखंड में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने का अनुरोध किया है. वहीं अंचलाधिकारी अभय पद दास ने कहा कि लोग शतप्रतिशत लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह सड़कों और बाजारों में घूमते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.