बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को मिली राहत, झमाझम बारिश से मौसम सुहाना - किसानों को बारिश से फायदा

झमाझम बारिश से समस्तीपुर में लोगों के चेहरे खिल उठे. हालांकि जलजमाव ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी. वहीं किसानों को इस बारिश से फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है.

samastipur
samastipur

By

Published : Sep 8, 2020, 10:39 AM IST

समस्तीपुरः जिले में कई दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान थे. सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. समस्तीपुर जिले के कई हिस्से में रूक रूक कर भारी बारिश हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. बारिश ने राहत के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.

सड़कों पर आवागमन प्रभावित
दरअसल कई दिनों के बाद जिले में मानसून फिर मेहरबान हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है. अचानक हुई बारिश से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया.

बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी

किसानों को मिलेगा फायदा
बारिश में जलजमाव की समस्या आम है जो हर बार सरकार के दावे की पोल खोल देती है. जलजमाव की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि किसानों को बारिश से फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है. खासतौर पर ऊंचे जगहों पर सूखे खेतों में लगे धान को इससे काफी फायदा होगा.

बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details