बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी, पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुटी - समस्तीपुर में शव बरामदगी

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस ऑटो से मोहम्मद शोएब घर आ रहे थे, उसी में लूटपाट के दौरान उनकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

samastipur
सड़क के किनारे शव बरामद

By

Published : Mar 15, 2020, 7:06 PM IST

समस्तीपुर:जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीयों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है.

'कोलकाता से आ रहे थे अपने घर'
मृतक के परिजन ने बताया कि मोहम्मद शोएब कोलकाता में जूट मिल में काम करते थे. जहां वे कोलकाता से अपने घर वारिसनगर आ रहे थे. उन्होंने दही घाट पहुंचने के बाद घर में अपने आने की सूचना दी थी. उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद जब वे समय पर घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. बाद में रविवार को वारिसनगर के हांसा गांव में उनके शव के मिलने की सूचना मिली. जिसे देखते ही परिवार वाले हक्के बक्के रह गए.

देखें रिपोर्ट

'लूटपाट के दौरान हुई हत्या'
बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस ऑटो से वह घर आ रहे थे, उसी में लूटपाट के दौरान उनकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पुलिस को मृतक के पास से कुछ भी सामान नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details