समस्तीपुर: कोरोना के खौफ के बीच कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व जिले में मनाया गया. इस खास मौके पर सिंघिया थाना क्षेत्र में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया भाग. वहीं मटका फोड़ प्रतियोगिता में आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों का जम कर उल्लंघन किया.
समस्तीपुर: मटका फोड़ कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - मटका फोड़ कार्यक्रम
कोरोना के खौफ के बीच कृष्ण जन्माष्टमी महा पर्व जिले में मनाया गया. इस खास मौके पर सिंघिया थाना क्षेत्र में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसके लिए निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद धरातल पर इसका असर नहीं दिख रहा है.सिंधिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवावों ने भाग लिया.
पहले ज्यादा लोग लेते थे इस कार्यक्रम में भाग
जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि मटका फोड़ कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुआ करते थे. वहीं इस बार कोरोना के कारण कम संख्या में लोग इस कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया.