बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: भीषण जाम की समस्या से जिला मुख्यालय की सड़कें हलकान, प्रशासन लापरवाह

कोरोना महामारी के समय जिला मुख्यालय के लगभग सभी सड़कों का हाल बेहाल है. इन सड़कों पर भीषण जाम की समस्या रहती है. वहीं, इसको लेकर जिला प्रशासन भी लापरवाह है.

Problem due to heavy jam in Samastipur
Problem due to heavy jam in Samastipur

By

Published : Sep 21, 2020, 6:19 PM IST

समस्तीपुर:जिले में इन दिनों सड़कों पर भीषण जाम की समस्या हो रही है. इससे जिला मुख्यालय के लगभग सभी सड़कों का हाल बेहाल है. इस जाम की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

समस्तीपुर में जाम की समस्या

इस जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन भी लापरवाह है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले ट्रैफिक पुलिस खुद व्यवस्था बिगाड़ने में लगी है. यहीं नहीं कई जगहों पर तो पुलिस की गाड़ियां ही सभी संवेदनाओं को दरकिनार कर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाती है. पुलिस की गाड़ी एम्बुलेंस तक के रास्ते को रोके खड़ी रहती है.

पेश है रिपोर्ट

पैदल चलने वालों को भी होती है पेरशानी
जिले में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण गाड़ी चलना तो दूर की बाद पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है. इस कोरोना महामारी के समय में बदहाल व्यवस्था को लेकर वरीय अधिकारी भी कोई सुध नहीं ले रहे हैं. बता दें कि जिले क थानेश्वर मंदिर चौराहा, ओवरब्रिज, डीएम कार्यालय के आसपास और पटेल मैदान गोलंबर आदि के पास तो ट्रैफिक का हाल और भी बदहाल रहता है.

जाम के कारण लोगों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details