बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली गुल होने की समस्या शुरू, लोग परेशान - three lakh electricity comsumer in samastipur

समस्तीपुर में बिजली कटौती (power cut in Samastipur) की समस्या से लोग परेशान है. जिला के शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक यही हाल है. बिजली कटौती की मुख्य वजह लोड शेडिंग और पावर ग्रिडों की खराब मेंटनेंस है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में बिजली कटौती
समस्तीपुर में बिजली कटौती

By

Published : Mar 28, 2022, 5:09 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ बिजली विभाग हांफने लगा है. तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ गई है. लेकिन यहां खपत के अनुरूप बिजली का आवंटन नहीं हो रहा है. जिस वजह से जिले में बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई. जिससे लोगों को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा रहा (people facing power cut problem)है.

यह भी पढ़ें:'बिजली दीदी' और 'वोल्टेज भैया' बिजली उपभोक्ताओं को कर रहे जागरूक


जिले में 54 मेगावाट की जरूरत:मार्च से लेकर जून तक गर्मी बढ़ जाती है. हर साल इन महीनों में बिजली गुल होने की समस्या रहती है. जिसका प्रमुख वजह लोडशेडिंग और पावर ग्रिडों का समय पर मेंटेनेंस का नहीं होना है. समस्तीपुर डिवीजन में तीन लाख विद्युत उपभोक्ता(three lakh electricity comsumer in samastipur) है. जिसके लिए सामान्य तौर पर करीब 54 मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है. जिस वजह से कटौती के नाम पर घंटों तक बिजली गायब रहती है.




जिले में 18 कॉल सेंटर बनाए गए :गर्मी में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. इन समस्याओं को दूर करने समस्तीपुर डिवीजन में 18 कॉल सेंटर बनाए गए है. विभाग का कहना है कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. गर्मी के दिनों में पावर ग्रिड में खराबी ज्यादा होती है. जिसके लिए मेंटेनेंस का काम रेगुलर किया जाता है. गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में बिजली की खपत के अनुसार आवंटन नहीं होने पर बिजली कटौती करनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें:पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details