बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जूट मिल खुलवाने को लेकर मजदूरों ने किया वोट का बहिष्कार - लोकसभा चुनाव

समस्तीपुर में जूट मिल के मजदूरों ने वोट का बहिष्कार किया है. उनका आरोप है कि यहां के जनप्रतिनिधि उनपर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

वोट बहिष्कार करते लोग

By

Published : Apr 29, 2019, 1:35 PM IST

समस्तीपुर: जिले में गर्मी की तपिश होने के बावजूद लोग मतदान कर रहे हैं. लेकिन यहां के तीन बूथों पर खबर लिखे जान तक मात्र 1 वोट डाला गया है. दरअसल, सरकार की नीतियों से खफा होकर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. इनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि उनपर ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहे हैं.


मामला कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का है जहां, बूथ नंबर 931, 212, 211 पर सिर्फ 1 वोट गिरा है. दरअसल यह इलाका मजदूरों का है. यहां रामेश्वर जूट मिल विगत 5 सालों से बंद पड़ा है. इसमें काम करनेवाले करीब 5000 मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इसके बावजूद यहां के जमप्रतिनिधियों ने अबतक मतदाताओं को मनाने की कोशिश भी नहीं की.

शिकायत के बावजूद नहीं हुआ मिल शुरू
जूट मिल को शुरू करने के लिए मजदूरों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की थी. लेकिन इसके बावजूद अब तक इसका कोई हल नहीं निकाला गया. मिल के मजदूर रामेश्वर ने बताया कि यह मिल पांच सालों से बंद है. यहां के लोगों के पास काम करने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि लाख कोशिशों के बावजूद इस मिल को शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि उनके पास आखिरी हथियार वोट का बहिष्कार ही है.

पिछले चुनाव में भी किया वोट का बहिष्कार
बता दें कि यहां के सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान हैं. पिछले 2014 चुनाव में सासंद ने चुनाव से पहले मजदूरों को मिल शुरू करने का आश्वासन दिया था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह एक बार भी यहां नहीं आए हैं. आपको बता दें कि यहां के लोगों ने पूर्व में भी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया था. उस समय भी जनप्रतिनिधियों ने आकर इन लोगों को मिल चालू कराने का आश्वासन दिया था. लोगों से वोट प्राप्त करने के लिए चुनाव से पहले मिल को 1 दिन के लिए चालू कर दिया गया था. लेकिन फिर उसे बंद कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details