समस्तीपुरः जिले के उजियारपुरथाना इलाके में लॉकडाउन का अनुपालन कराने गई पुलिसकर्मियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा.
इसे भी पढ़ेंःसमस्तीपुरः पूर्व जिला पार्षद पर जानलेवा हमले मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
पुलिस की पिटाई से भड़के लोग
जानकारी के अनुसार मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत का है. यहां ग्रामीण पेठिया का आयोजन मंगलवार को किया गया था. पुलिस को सूचना मिली कि पेठिया में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर उजियारपुर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिसकर्मियो ने पेठिया में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस अनुपालन कराने के नाम पर कुछ लोगों की पिटाई कर दी. पिटाई होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव भी किया.
पुलिस करेगी कार्रवाई
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस अनुपालन कराने को लेकर पुलिसकर्मी ग्रामीण पेठिया में पहुंची थी.
उसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.