समस्तीपुर:जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. तटबंध के अंदर कई एरिया में सैकड़ों घर बह गए तो कई घरों में घुटनेभर से ज्यादा पानी है. बाढ़ के कारण लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.
समस्तीपुर: गंडक नदी के कारण आई बाढ़ से डूबे सैकड़ों घर, तटबंध पर शरण लिए हैं लोग - समस्तीपुर में बाढ़
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले में नदियों के कारण बाढ़ आई हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. वहीं, तटबंध के आसपास के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है.
बता दें कि साल 2007 के बाद से पहली बार 2020 में ही गंडक नदी रौद्र रूप में दिख रही है. गंडक के इस रूप से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग डरे हुए हैं. वहीं, तटबंध के आसपास बसे लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश कर पलायन करने में जुटे हैं.
जिलेवासियों को हो रही परेशानी
कोरोना महामारी के बीच गंडक नदी के कारण आई बाढ़ से जिलेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, करीब 800 परिवार इसी नदी के तटबंध पर शरण लिए हुए है. इन लोगों का कहना है कि किसी तरह से जिंदगी गुजार रहे हैं. कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन के अधिकारी हम सबों को खोज-खबर लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. हमें किसी तरह की कोई सरकारी सहायता भी नहीं दी जा रही है.