समस्तीपुर: रेल मंडल में जुलाई 2020 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए इ-पीपीओ द्वारा पेंशन भुगतान सेवा शुरु की गई है. इस नई तकनीक के प्रभावी होने से रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं समस्तीपुर रेल डिवीजन पूर्व मध्य रेलवे का ऐसा पहला ऐसा मंडल बन गया जहां शत प्रतिशत e-ppo द्वारा पेंशन भुगतान सेवा सुनिश्चित की गई है.
डिजिटलीकरण की तरफ समस्तीपुर रेल डिवीजन का बड़ा कदम, e-ppo के जरिए पेंशन भुगतान सेवा शुरु - पेंशन भुगतान सेवा शुरु
समस्तीपुर रेल डिवीजन पूर्व मध्य रेलवे का ऐसा पहला मंडल बन गया है. जहां शत प्रतिशत e-ppo द्वारा पेंशन भुगतान सेवा सुनिश्चित की गई है.
वर्तमान कोरोना संकट काल में समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 31 जुलाई को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नई तकनीक के जरिये उनका विदाई सम्मान समारोह किया. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जहां सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों से डीआरएम अशोक माहेश्वरी जुड़े, वहीं उनके पेंशन और अन्य सभी भुगतान को लेकर e-ppo सेवा की शुरुआत भी की. इस e-ppo सेवा के जरिए अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने भुगतान को लेकर पांच-छह महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस नई सेवा से उन्हें अगले महीने से ही पेंशन का लाभ मिलने लगेगा.
27 रिटायर्ड कर्मचारियों के ppo राशि का किया गया भुगतान
बता दें कि पहले रिटायर्ड कर्मचारियों का ppo डाक के द्वारा सम्बंधित बैंकों को भेजा जाता था. जिससे कई महीने लगते थे. जुलाई माह में कुल 27 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है. वहीं इस नई योजना के तहत उनके कुल 7.74 करोड़ की राशि सम्बंधित बैंकों में भुगतान भी कर दी गई.