समस्तीपुरःजन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ समस्तीपुर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड में जाकर भर्ती बच्चे और उनके परिजनों से मुलाकात की. बच्चों का हालचाल जानने के बाद उन्होंने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जितने भी डिजास्टर नेता हैं उनके मरने के बाद ही बिहार का विकास होगा.
पूर्व सांसद ने बच्चों का जाना हालचाल
चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हालचाल जानने के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. उसके बाद वार्ड में भर्ती बच्चे एवं उनके परिजनों से हालचाल लिया. इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन शाही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नागमणि राज और स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत भी उनके साथ मौजूद रहे.
'मुजफ्फरपुर मेंं क्यों नहीं भेजी एयर ऐंबुलेंस'?
पप्पू यादव ने एक-एक बेड पर जा जाकर पीड़ित बच्चे और उनके परिजनों से चिकित्सा के बारे में जानकारी ली. वार्ड से निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते ही वह सरकार पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ और कश्मीर में त्रासदी आती है तो केंद्र की सरकार वहां एयर एंबुलेंस भेजती है. लेकिन मुजफ्फरपुर में सरकार ने एक भी एयर एंबुलेंस क्यों नहीं भेजे? किसी प्राइवेट नर्सिंग होम को हायर क्यों नहीं किया? ताकि इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चे की जान बचाई जा सके.
काफिले के साथ पूर्व सांसद पप्पू यादव 'बच्चों को मरने के लिए छोड़ दिया गया'
पूर्व सांसद ने कहा कि यह सारे बच्चे गरीब परिवार के हैं, इसीलिए उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ये जितने भी नेता हैं डिजास्टर नेता हैं. इनके मरने के बाद ही कुछ सुधार हो सकता है. जब तक यह डिजास्टर नेता रहेंगे, तब तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई सुधार होने वाला नहीं है.
बयान देते पूर्व सासंद पप्पू यादव अस्पतालों की हालत पर बरसे पप्पू
पप्पू यादव ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और समस्तीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समस्तीपुर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे समेत डॉक्टर और नर्सों की कमी है. उसे पूरा करने की फिक्र सरकार को नहीं है. सिर्फ पैसे की बदौलत वोट समेटने में लगे रहते हैं.