समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादवने गैंग रेप और हत्या पीड़िता के परिवार वालों से (Pappu Yadav Meet Gang Rape Victim Family ) मुलाकात की. पीड़िता के घर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि घटना में बीजेपी के नेता शामिल हैं. अब बीजेपी चुप क्यों है. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 दिन पूर्व हुए गैंग रेप व हत्या मामले की पीड़िता के घर पहुंचकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव का तंज, जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी बीजेपी से हो रहे हैं गाइड
स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी उठाया सवालः पप्पू यादव ने इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में गांव के बीजेपी नेता का नाम आया है. उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बावजूद पुलिस उसे क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है. अगर इस मामले में आरोपी बीजेपी का नेता नहीं होता तो बीजेपी के लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करते. आज बीजेपी क्यों चुप है. इस मौके पर उन्होंने पार्टी की ओर से आर्थिक मदद भी दी, और आगे भी मदद देने का आश्वासन दिया.