बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशे की हालत में दक्षिणा लेने पहुंचे पंडित जी, यजमान ने पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार - Pandit ji arrested in Samastipur

Samastipur News समस्तीपुर में नशे की हालत में पंडित जी को गिरफ्तार किया गया है. पंडित जी नशे की हालत में यजमान के यहां दक्षिणा लेने पहुंचे थे. तभी किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी और शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया (Pandit ji arrested in Drunk Condition).

समस्तीपुर में पुलिस की गिरफ्त में पंडित जी
समस्तीपुर में पुलिस की गिरफ्त में पंडित जी

By

Published : Jan 11, 2023, 2:24 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में नशे की हालत में एक पंडित जी को अपने जजमान से दक्षिणा लेना भारी पड़ गया. यजमान ने पंडित जी को दक्षिणा के रुप में हवालात भेजवा दिया. पूरा मामला जिले के हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही गांव का है. जहां पंडित जी ने अपने यजमान के यहां भूमि पूजन करवाया था. जिसके बाद मंगलवार को पंडित जी शराब की नशे में अपने यजमान पहुंच गये और दक्षिणा को लेकर हंगामा करने लगे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंडित जी को गिरफ्तार कर लिया (Pandit ji arrested in Samastipur).

ये भी पढ़ें- वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल

नशे की हालत में पंडित जी गिरफ्तार:बताया जाता है कि हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही गांव में पंडित जी ने एक यजमान के यहां भूमि पूजन करवाया था. मंगलवार को पंडित जी शराब के नशे में दक्षिणा लेने यजमान के यहां पहुंच गये. जहां दक्षिणा के लिए उन्होंने खुब हो-हल्ला मचाया. इसी दौरान यजमान ने पुलिस को पंडित जी के नशे में होने की सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंडित जी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंडित जी की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राजेश कुमार झा के रूप में की गई है.

दक्षिणा के बजाय जेल पहुंच गये पंडित जी: जानकारी के अनुसार पंडित राजेश ने चकलाल शाही गांव के मुन्ना सहनी के यहां भूमि पूजन कराया था. वही दक्षिणा को लेकर जजमान और पंडित जी में कई बार कहासुनी हुई. मंगलवार को पंडित जी अपने दक्षिणा को लेकर नशे में यजमान के यहां पंहुच गए. जहां दक्षिणा को लेकर शुरू हुए इस हंगामा की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दिया. पुलिस ने पंडित जी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद पंडित जी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details