बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पकड़ौआ विवाह: गर्भवती प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पंचायत ने करवायी शादी - समस्तीपुर में पकड़उआ विवाह

समस्तीपुर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था. गांव वालों ने दोनों को मिलते देख लिया. इसके बाद दोनों की शादी करवा (forced Marriage in Bihar) दी. शादी के बाद लड़के ने कहा कि ये शादी जबरदस्ती हुई है, मेरी मर्जी मैं लड़की को रखूं या छोड़ दूं. मैं इस शादी को नहीं मानता.

जबरिया जोड़ी
जबरिया जोड़ी

By

Published : Dec 9, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 5:32 PM IST

समस्तीपुरः बिहार में पकड़ौआ ब्याह, जबरिया शादी, हाथपकड़ा शादी...की लंबी कहानी रही है. इस विषय पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में बिहार में प्रचलित पकड़ुआ विवाह के मुद्दे को दिखाया गया. फिल्म में इस विषय को एंटरटेनमेंट के हिसाब पेश किया गया, लेकिन वास्तव में पकड़ुआा विवाह को दंश के रूप में जाना जाता है. लड़के पर जबरन शादी थोप दी जाती है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पकड़ौआ विवाह में आ रही कमी, पिछले कुछ सालों में हुई इतनी शादियां

समस्तीपुर में पकड़ौआ विवाह.

शादी के लिए कर रहा था टालमटोलः बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार को एक पकड़ौआ विवाह (forced marriage in samastipur) का मामला सामने आया. इस शादी में फर्क यह है कि इस बार जिस युवक की शादी कराई गई है, वह युवती का कथित प्रेमी है. प्रेमी पर यह भी आरोप लगाया है कि उसने लड़की को गर्भवती करने के बाद शादी करने से टालमटोल कर रहा था. लड़का प्रेमिका से मिलने आया था तो लोगों ने पकड़ कर शादी करा दी. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में नाबालिग से गैंगरेप : गुप्तांग, स्तन और जीभ काटी, मरा समझकर बगीचे में फेंका

कैसे पकड़ में आया लड़काः मामला समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के डेकारी गांव का है. लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युगल जोड़ी को पकड़ा गया था. जिसके बाद पंचायत के लोगों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी. जिस लड़के की शादी करायी गयी वह जहांगीरपुर पंचायत का रहनेवाला है. श्याम कुमार महतो नाम बताया जाता है. उसकी उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है. लड़की के पिता ने बताया कि दोनों की शादी मंदिर परिसर में करायी गयी है.

लड़की को ठीक से रखने की सलाहः बताया जाता है कि पंचायत के आदेश पर और ग्राम सरकार के प्रतिनिधियों की हाजिरी में यह शादी हुई. युवक दूल्हन को ई-रिक्शे पर विदा कराकर ले गया. जब वह लड़की को विदा करा कर ले जा रहा था तब उसे लोगों ने लड़की को ठीक से रखने की सलाह दी तो उसने जवाब दिया- मेरी मर्जी मैं लड़की को रखूं या छोड़ दूं.

'लड़की से संबंध थे, लेकिन मैं इस शादी से संतुष्ट नहीं हूं. मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी हुई हुई है, मेरी मर्जी मैं लड़की को रखूं या छोड़ दूं'-लड़का (जिसकी जबरदस्ती शादी करायी गयी)

Last Updated : Dec 9, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details