समस्तीपुर:बिहार के कई जिलों में इन दिनों लगातार बारिश (Rain In Bihar) से खरीफ की फसलें नष्ट हो गयी. इसका असर समस्तीपुर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश से बची-खुची फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. जिले के कई हिस्सों में धान की फसल (Paddy Crop) खेतों में गिर गए हैं. ऐसे में किसान अपनी आंखों से फसलों को नष्ट होते देख रहे हैं और भारी मन से उसे बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं.
यह भी पढ़ें -औसत से चार गुणा ज्यादा बारिश से धान की फसल तबाह, किसानों ने की मुआवजे की मांग
बता दें कि जिले के किसानों को भारी बारिश की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई महीनों से हो रही बारिश से परेशान किसानों की आखिरी उम्मीद भी आंधी और पानी ने तोड़ा दिया है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और तेज हवा के कारण एकड़ के एकड़ में लगे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.