समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है. रोसड़ा थाना क्षेत्र के चकथात पूरब पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की गला रेतकर हत्या (PACS President Murdered in Samastipur ) कर दी गई है. मृतक विजय महतो खैरा गांव निवासी फूलो महतो के पुत्र थे. वे अपने गांव में ही स्टेट बैंक का सीएसपी भी चलाते थे. उनकी हत्या (State Bank CSP killed In Samastipur) के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इसे भी पढ़ें- दानापुर में पैसे के विवाद में 10वीं के छात्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
विजय की हत्या की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई, जब उनके ही सीएसपी के पास ग्रामीणों ने गुरुवार की अहले सुबह शव देखा. घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि विजय को बीती शाम को किसी ने फोन कर घर से रात के करीब दस बजे बुलाया था. जिसके बाद वो घर नहीं लौटे. अनहोनी की आशंका होने पर काफी खोजबीन भी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अहले सुबह पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने उनका शव देखा.