समस्तीपुर : जिले के अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लाेमीटर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इससे अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लेकिन मौत के आंकड़े ज्यादा
इसमें बताया है कि 18 मई को ऑक्सीजन सिलिंडर तथा ऑक्सीजन फ्लोमीटर की स्टॉक की जांच प्रबंधक ने की. जांच बाद रिपोर्ट में बताया कि 11 बी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर तथा 41 फ्लोमीटर गायब है. जबकि, सेंटर को दोनों सामग्री 50-50 की संख्या में उपलब्ध कराई गई थी. ऐसे में 39 ऑक्सीजन सिलिंडर व 9 फ्लाेमीटर ही उपलब्ध पाया गया है. उपाधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि केंद्र परिसर में मरीज तथा उनसे संबंधित परिजन, सफाई कर्मी, अस्पताल कर्मी और अन्य अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाता है.