समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या (Traffic jam in Samastipur) आम हो गई है. खासतौर पर जिले के भोला टॉकीज का क्षेत्र वाहन चालकों के लिए परेशानी सबब बन गया है. यहां रेलवे गुमटी की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने ओवरब्रिज बनाने का फैसला किया था, जिसके लिए रेलवे विभाग को 40 करोड़ की डीपीआर तैयार करके भेजा गया. लेकिना सालों बाद भी ओवरब्रिज कागज पर ही बनता रह गया.
यह भी पढ़ें:विकास की ऐसी रफ्तार देखी है क्या? जिस पुल को 2018 में बनना था.. 4 साल बाद भी अधूरा
कनेक्टिंग सड़कें भी जाम की चपेट में:भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर जाम की वजह से कनेक्टिंग सड़कों पर भी दिनभर जाम लगा रहता है. जिस वजह से इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. ओवरब्रिज बनाने का मुद्दा चुनाव में भी उठा था. लेकिन ओवरब्रिज बनाने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. बता दें कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में भी इस ओवरब्रिज निर्माण को लेकर करीब तीन बार नक्शा बनाया गया. लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में चला गया.