समस्तीपुर: कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश सहमा हुआ है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच जिले के लिए राहत की खबर सामने आई है. यहां पर अब तक 67 कोरोना जांच में 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार रात तक आने की उम्मीद जताई जा ही है.
कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच राहत की खबर, 67 संदिग्धों में 61 के रिपोर्ट आए नेगेटिव - धर्मपुर मुहल्ले
सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र के अनुसार यहां 67 कोरोना संदिग्धों के रिपोर्ट अब तक जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमे अभी तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि जिले के धर्मपुर मुहल्ले से पकड़े गए मरकज से जुड़े 9 बांग्लादेशी नागरिकों का रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है.
मरकज से जुड़े 9 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव
सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र के अनुसार यहां 67 कोरोना संदिग्धों के रिपोर्ट अब तक जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमे अभी तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि जिले के धर्मपुर मुहल्ले से पकड़े गए मरकज से जुड़े 9 बांग्लादेशी नागरिकों का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है.
फाइनल स्क्रीनिंग के बाद लिया जाएगा सैंपल
बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, पड़ोसी जिले बेगूसराय में भी कोरोना के कई केस सामने आए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. ऐसे में डॉक्टर की ओर से जिले के लोगों के लिए राहत की खबर मिली है. सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसे लोगों की फाइनल स्क्रीनिंग के बाद सैंपल लिया जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट आने तक ये लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहेंगे.