समस्तीपुर: जिले के रेल मंडल में स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय कदम उठाई गई है. इस मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक कंपोस्टिंग मशीन लगाई जा रही है. इस मशीन से रेल परिसर में इकट्ठा होने वाले गीले कचरे से जैविक खाद को तैयार किया जाएगा.
कई स्टेशनों पर लग चुका है मशीन
इस बाबत समस्तीपुर रेल डिविजिन के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार बताते है कि रेलवे परिसर से कचरा के हटाने के बाद भी इसका उचित निपटारा नहीं हो पाता था. जिस वजह से आस-पास का वातावरण दूषित ही रह जाता था. इसलिए समस्तीपुर रेल डिविजिन ने इस समस्या का हल निकालते हुए रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर कंपोस्टिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया. इस मशीन को समस्तीपुर रेलवे परिसर के अलावे दरभंगा,सहरसा , जयनगर और रक्सौल स्टेशन पर लगाने का काम शुरू हो चुका है.