समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर जिले में बागमती की पुरानी धारा को बूढ़ी गंडक नदीमें जोड़ने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही. राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई विशेषज्ञ योजना पर सवाल उठा रहे (Protest Against River Linking Plan In Samastipur) हैं. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि यह विनाशकारी साबित होने वाला है. लोगों का आरोप है कि बिना किसी रिसर्च के राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है. भविष्य में इससे प्रभावित होने वाले कई जिलों के लोग 22 मई को योजना के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे. बैठक में मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया समेत इससे प्रभावित होने वाले कई जिले के लोगों का यंहा सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में राज्य सरकार के इस योजना के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.
पढ़ें-बूढ़ी गंडक में जलस्तर घटा लेकिन मुसीबत बढ़ी, सुरक्षा बांध के ध्वस्त होने की आशंका से दहशत
योजना का विरोध शुरूःदरअसल इस योजना को लेकर जमीनी हकीकत व साक्ष्य कुछ ऐसा ही बंया कर रहा. दरअसल राज्य सरकार ने बागमती के अधिशेष पानी को रेगुलेटर के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया है. वैसे इस योजना को लेकर कई जिलों में विरोध शुरू हो गया है. बाढ़ और बारिश के समय बूढ़ी गंडक से सबसे अधिक प्रभावित समस्तीपुर जिला रहता है. इस कारण योजना के खिलाफ जिले के लोग लगातार गोलबंद हो रहे हैं.