समस्तीपुर: कोरोना के कहर के बीच जारी लॉकडाउन 2.0 पर घर बैठे स्कूली बच्चों के लिए टीवी पाठशाला बनी है. जहां कई तरह के एप के जरिये निजी और सरकारी विद्यालय बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वहीं, अब क्लास नौ और दस के छात्रों के लिए डीडी बिहार पर लाइव क्लास शुरू हुई है.
डीडी बिहार पर ऑनलाइन क्लास शुरू, 9वीं और 10वीं के छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
लॉकडाउन के चलते शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, ऐसे में ऑनलाइन क्लास के चलने से बच्चों को बहुत राहत मिली है और भविष्य संवारने के लिए बच्चों के पास अब एक अच्छा मौका है.
सोमवार 20 अप्रैल से नौंवी और दसवीं की पढ़ाई डीडी बिहार पर शुरू हो गई है. मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत सुबह 11.05 बजे से 12 बजे तक होने वाले इस क्लास में इन दोनों वर्गों के छात्रों के पाठ्यपुस्तक के आधार पर प्रतिदिन क्लास चलेगी. लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए शुरू इस खास क्लास को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी उत्क्रमित हाई एवं इंटर स्कूलों के एच एम को इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
फोन, व्हाट्सएप आदि माध्यमों के जरिये अधिक से अधिक छात्रों को इससे जोड़ने का निर्देश दिया गया है. वैसे इस क्लास के पहले दिन बहुत से छात्रों में इस खास पाठशाला को लेकर खासी उत्सुकता दिखी. गौरतलब है कि, जिले में इसको लेकर एक मॉनिटरिंग कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही सम्बंधित स्कूलों के प्रभारियों को प्रतिदिन यह जानकारी उपलब्ध कराना होगा कि, इस पाठशाला से उनके स्कूल के कितने छात्र जुड़ रहे हैं.