बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका, शादी से लेकर रेस्टोरेंट पर दिख रहा असर

बहुत से लोगों ने प्याज और उससे बनने वाले प्रमुख डिशों से दूरी बना ली है. वहीं, बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पंहुच गए है. वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात करे तो प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा है. वर्तमान में इसका भाव 100 और 120 रुपये हो गया है. मंडी के बड़े विक्रेताओं के अनुसार भाव को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

samastipur
samastipur

By

Published : Dec 7, 2019, 11:24 PM IST

समस्तीपुरः जिले में प्याज कीमत में ओर बढ़ोत्तरी हुई है. प्याज 120 रुपये हो गया है. जिससे लोग तो परेशान हैं ही, लेकिन अब इसका असर शादी जैसे आयोजनों में भी दिखने लगा है. यही नहीं बाजार के प्रमुख होटलों का जायका भी इस महंगे प्याज ने बिगाड़ दिया है.

प्याज का लगातार चढ़ रहा पारा
जिल में बहुत से लोगों ने प्याज और उससे बनने वाले प्रमुख डिशों से दूरी बना ली है. वहीं, बहुत से लोग किलो से ग्राम पर पहुंच गए हैं. वैसे अगर जिले के प्रमुख मंडियों की बात करे तो प्याज लगातार आसमान छूता जा रहा है. वर्तमान में इसका भाव 100 और 120 रुपये हो गया है. मंडी के बड़े विक्रेताओं के अनुसार भाव को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्याज ने बिगाड़ा खाने का जायका
इस महंगे प्याज को लेकर आम घरों में इसका खपत कम हो गया है. इसके बढ़े भाव शादी जैसे बड़े आयोजनों में परेशानी का कारण बन गया है. इस महंगे प्याज का असर बाजार के प्रमुख होटलों पर भी पड़ा है. प्याज ने बाजार के प्रमुख होटलों का जायका तक बिगाड़ दिया है. जिसका सीधा असर इन दुकानों के बिक्री पर पड़ा रहा है. होटल प्रबंधक जहां परेशान हैं. वहीं कस्टमर को पहले वाला स्वाद नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details