बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से एक युवक की मौत - Three lives saved

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल के समीप स्थित तालाब में छठ पूजा के दरम्यान आज शनिवार की सुबह नाव के असंतुलित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई. नाव में चार लोग सवार थे.

समस्तीपुर
तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Nov 21, 2020, 9:19 PM IST

समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल के समीप स्थित तालाब में छठ पूजा के दौरान शनिवार की सुबह नाव के असंतुलित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई. नाव में सवार चार लोग सवार थे. नाव को डूबता देख तालाब किनारे खड़े कुछ युवकों ने लोगों को बचाने की कोशिश की. जिसमें तीन युवकों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक कनैला जेल के पास स्थित तालाब में जहां छठ पूजा हो रहा था. आस-पास के पंचायत के लोग तालाब किनारे छठ पूजा करने जुटे थे. इसी दौरान कुछ युवक नाव पर सवार होकर तालाब में घूम रहे थे. तभी अचानक नाव बीच तालाब में पलट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल
हादसे का मंजर देख घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, मृत व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाने जवाहरपुर निवासी रामनाथ साह के बेटे छोटू कुमार के तौर पर हुई है. घटना की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details